अनेकार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेकार्थक शब्द (Anekarthk) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(21) निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'फल' शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं?
(A) परिणाम
(B) हल्का
(C) प्रभाव
(D) रसयुक्त
उत्तर- (B)

(22) 'जीवन का एक अर्थ है 'जिन्दगी', दूसरा है?
(A) पानी
(B) जीने का ढंग
(C) वायु
(D) प्राणी
उत्तर- (A)

(23) निम्नलिखित में एक शब्द 'घन' का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं?
(A) बादल
(B) घना
(C) घनिष्ट
(D) हथौड़ा
उत्तर- (C)

(24) यह शब्द 'रस' का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं?
(A) रूप
(B) स्वाद
(C) पानी
(D) पारा
उत्तर- (D)

(25) निम्नलिखित शब्दों में एक 'वर' का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) श्रेष्ठ
(B) वरदान
(C) पति
(D) सुवर्ण
उत्तर- (D)

(26) निम्नलिखित शब्दों में एक अनेकार्थी हैं?
(A) शेर
(B) गोली
(C) कुत्ता
(D) हिमालय
उत्तर- (B)

(27) निम्नलिखित में एक शब्द अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) पत्र
(B) मुद्रा
(C) दंड
(D) पुस्तक
उत्तर- (D)

(28) 'भक्ति' का अर्थ नहीं हैं?
(A) सेवा
(B) पूजा
(C) श्रद्धा
(D) कविता
उत्तर- (D)

(29) 'अनुरोध आग्रह' शब्द-युग्म में अनुरोध का अर्थ होता है विनयपूर्वक याचना करना तो 'आग्रह' का आशय होगा?
(A) अधिकार-भावना से उद्भूत याचना
(B) अधिकार-भावना से सहृदय याचना करना
(C) अधिकार-भावना को स्वीकार करना
(D) अधिकार-भावना की कदापि उपेक्षा न करना
उत्तर- (D)

(30) निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए। ''अज-अजन्मा''
(A) आजीवन
(B) ईश्वर
(C) आजन्म
(D) निर्भीक
उत्तर- (B)

(31) 'प्रमत्त-स्वेच्छाचारी' शब्द का अर्थ हैं?
(A) उन्मत
(B) प्रपीड़ित
(C) परितप्त
(D) उत्कृष्ट
उत्तर- (A)

(32) 'कनक-धतूरा' शब्द का अर्थ हैं?
(A) प्रसाद
(B) कसौटी
(C) आभूषण
(D) सोना
उत्तर- (D)

(33) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ 'नौका' हैं?
(A) तरणि
(B) तरुण
(C) तरुणी
(D) तरण
उत्तर- (A)

(34) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ 'स्त्री' हैं?
(A) अंगजा
(B) अंगना
(C) आँगन
(D) अंगार
उत्तर- (B)

(35) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ 'एतराज' हैं?
(A) आफत
(B) आपत्ति
(C) संकट
(D) विपत्ति
उत्तर- (B)

(36) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ 'तिरछी नजर' तथा 'आक्षेप' हैं?
(A) कटुक्ति
(B) व्यंग्य
(C) ताना
(D) कटाक्ष
उत्तर- (D)

(37) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ 'घन', 'मतलब', 'कारण' और 'लिए' हैं?
(A) आशय
(B) तात्पर्य
(C) अर्थ
(D) अभिप्राय
उत्तर- (C)

(38) सकल-शकल का अर्थ क्या होता हैं?
(A) कला और कृति
(B) सन् और संवत्
(C) संपूर्ण और अंश
(D) सबल और निर्बल
उत्तर- (C)

(39) इनमें मूक का अनेकार्थक शब्द कौन-सा नहीं हैं?
(A) गूँगा
(B) चुप
(C) शांत
(D) विवश
उत्तर- (C)

(40) जल, प्राण, पुत्र, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) औषधि
(B) सार
(C) तत्त्व
(D) जीवन
उत्तर- (D)